Share Market

What is Source of Information of Stock Market in Hindi 

What is Source of Information of Stock Market in Hindi 
What is Source of Information of Stock Market in Hindi 

What is Source of Information of Stock Market in Hindi – हर शेअर धारक को कंपनी के संबंध में और शेअर की कीमत के बारे में योग्य जानकारी रखनी चाहिए। उसके साथ ही शेअर की किमत पर परिणाम करनेवाले बाहरी घटको की जानकारी भी उसे होनी चाहिए। कंपनियों ने जाहिर किए डिविडन्ड, बोनस शेअर, राईट ईश्यु, आदि और कंपनियों के शेअर्स में होने वाली ब्लॉक डिल के विषय में शेअर्स धारक अलग अलग मार्ग से जानकारी हासिल कर सकते है।

मीडीया (Media):

NDTV, PROFIT, CNBC, वगैरह टी.वी चैनल के द्वारा हम शेअर की किमत देख सकते है। हमें कंपनी के विषय में कुछ जानकारी हासिल करनी हो या उस पर अध्ययन करना हो तो उसके लिए हमें कंपनी के वार्षिक अहवाल की मदद लनी होती है। किसी भी कंपनी में होनेवाले व्यवहार और उनके विदेशी संबंध की जानकारी हम मीडीया के जरिए तुरंत हासिल कर सकते है।

अखबार (Daily News paper):

आजकल हर राज्य में अंग्रेजी और प्रादेशिक भाषा के अखबार प्रसिद्ध होते है। उसमें हर शेअर का बंद भाव और पिछले दिन उसमें हुई हलचल विस्तृत रूप से दी होती है। डीविडंन्ड, बैक, राईट ईश्यु, ब्लाक डील, इनके बारे में भी जानकारी होती है। ऐसी बहुतसी जानकारी The Economic Times, Mint, DNA Money जैसे अखबारों में प्रकाशित की जाती है।

शेअर बाजार से संबंधीत अखबार और किताबें (Stock Papers and Stock Magazines):

यह अखबार हर हफ्ते मुंबई और गुजरात से प्रकाशित होते है। यह सभी अखबार और किताबे कंपनी की जानकारी देते है। उनमें शेअर के भाव, PE Ratio, EPS, वगैरह की जानकारी प्रकाशित होती है।

Disclaimer

Disclaimer: TradingGuider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: anshutech883@gmail.com

About the author

admin

Leave a Comment