Share Market

ट्रेडर अपने दिन की शुरूआत कैसे करें | How to start day trading

ट्रेडर अपने दिन की शुरूआत कैसे करें
ट्रेडर अपने दिन की शुरूआत कैसे करें

ट्रेडर अपने दिन की शुरूआत कैसे करें (How to Start Your Day)

बहुत सालों पहले की बात नहीं है, जब ऐसा कहा जाता था कि दलाल के ऑफिस के अलावा निवेश की जानकारी मिलनेवाला एक मात्र साधन अखबार ही है। शेअर्स का कल का बंद भाव जानना हो तो भी सिर्फ अखबार पर ही निर्भर रहना पडता था। वैसे ही आपके पास बहुत ही अच्छा अखबार हो तो स्क्रिप्ट का उतार-चढाँव, व्हॉल्यूम और कुछ नई बातों की जानकारी मिलती थी।

मगर अब यह सभी जानकारीयाँ लेने केलिए कई विकल्प बाजार में उपलब्ध है। उनमें से कुछ विकल्प निचे दिए गए है।

  • अखबार
  • केबल टीवी और अन्य प्रसार माध्यम
  • ईन्टरनेट पोर्टल और खबरों का लगातार आने वाला प्रवाह
  • ईन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी
  • चैट रूम, एसएमएस

जानकारी पाने के आधुनिक साधनों का उपयोग करने के लिए कीमत चुकानी पडती है। डे ट्रेडर की जरूरतों को ध्यान में लेकर ही इन साधनों को विकसित किया गया है। इन साधनों में निचे दिए हुए साधनों का समावेश होता है।

  • टेक्निकल अ‍ॅनालिसीस के साधन
  • डे ट्रेडिंग केलिए लगनेवाले बुलेटिन
  • डे ट्रेडिंग केलिए जरूरी चॅट रूम
  • एकत्रित जानकारी और ट्रेडिंग केलिए प्लॅटफार्म उपलब्ध कराने वाला माध्यम

डे ट्रेडिंग की शुरूआत करते समय उपर दिए गए साधनों के बारे में जादा सोचिए मत। आगे दी गई बातों को ध्यान में रखिए, वह आपके ट्रेडिंग दिन की शुरूआत करने की आदर्श स्थिति है। शेअर बाजार सुबह 9.15 बजे शुरू होता है परंतु आपको अपना काम सुबह 8:30 बजे से ही शुरू करना चाहिए।

1. अखबार में महत्व की खबरों पर से जल्द नजर घुमाईए। कई बार किसी विशेष खबर का बाजार के सेंटिमेंन्ट पर प्रभाव होता है। स्टॉक मार्केट की जानकारी देनेवाले पन्नों को ध्यान से पढिए। हो सके तो ईकोनॉमिक टाईम्स और मिन्ट जैसे व्यापारी अखबार भी पढ़ लीजिए ।

2. टिव्ही पर चालू वर्तमान खबरों पर विशेष ध्यान दीजिए क्योंकि कई बार मार्केट के सेंटिमेंन्ट पर उनका भी बडा प्रभाव होता है।

3. अमेरिका और एशिया के शेअर बाजार के इंन्डेक्स का भी अभ्यास किजिए।

इन सबका अभ्यास करने से अपने देश का बाजार किस प्रकार खुलेगा इसका आपको अच्छी तरह से अंदाजा मिलेगा।

इन सभी बातों का अभ्यास करने के बाद बाजार की संभावित स्थिति कैसी होगी इसका आपको बराबर अंदाजा होगा। उसी तरह से चार्ट पर भी एक नजर घुमाईए। आज के दिन में बाजार में कौन से शेअर्स का भाव बढ़ेगा और कौन से शेअर्स का भाव कम होगा इसका अच्छी तरह निष्कर्ष निकालिए। इन सभी स्क्रिप्ट का चार्ट देखिए और वह कितने उपर जा सकते है और कितने निचे आ सकते है इसका भी अभ्यास कीजिए।

Disclaimer

Disclaimer: TradingGuider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: anshutech883@gmail.com

About the author

admin

Leave a Comment